कराची । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यहां क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में नेट पर लंबे समय तक अभ्यास किया, जिससे उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने बताया कि बाबर ने रविवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पूर्व साथी खिलाडिय़ों के साथ अभ्यास किया। प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि हां, उसने आज नेट्स पर अभ्यास किया है। उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का फैसला दौरे की चयनसमिति चिकित्सा पैनल की सलाह पर करेगी। बाबर पिछले महीने क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने दौरे में अब तक कोई मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान दो मैचों की श्रृंखला में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है। उसके दो अन्य खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और आलराउंडर शादाब खान भी चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं।