मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि अगर उन्हें अवसर मिला तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनना चाहेंगे। अजहर अभी हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष हैं। एक साक्षात्कार में अजहर ने कहा, 'हां, मैं इसके लिए तैयार हूं। अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं भारतीय टीम के साथ काम करना चाहूंगा।' अजहर ने 174 एकदिवसीया अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उन्होंने कहा कि वह यह देखकर हैरान हैं कि इन दिनों सपॉर्ट स्टाफ में कितने लोग हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यह देखकर हैरान हूं कि इन दिनों टीम के साथ कितने लोग होते हैं। उदाहरण के लिए, मेरी विशेषज्ञता बल्लेबाजी और फील्डिंग है, और इसलिए अगर मैं किसी टीम का कोच बनता हूं तो मुझे सही मायनों में बल्लेबाजी कोच नहीं चाहिए।' इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होगा क्योंकि इससे खिलाड़ियों और क्रिकेट को काफी कुछ दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आखिरकार यह लीग खेली जाएगी। हमें ऐसी विंडो मिल जाएगी जहां हम कम से कम सात मैचों का आयोजन करवा सकेंगे। यह लीग अब तक काफी लाभदायक रही है।'