क्राइस्टचर्च । पाकिस्तान की टीम यहां मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में नियमित कप्तान बाबर आजम के नहीं होने के कारण मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में उतरी है। आजम अंगूठे में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हैं। इस मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाक को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है पाकिस्तान टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा, ‘बाबर की चोट में सुधार हुआ है, पर वह अभी तक इससे पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।मेडिकल टीम अभी उनकी चोट की समीक्षा कर रही है। उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज तक फिट हो जाएंगे।’ पीसीबी ने कहा है कि आजम ने शनिवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया, पर उन्हें दर्द महसूस हुआ इस कारण टीम प्रबंधन ने उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया है।
पाक टीम इस प्रकार है : पाकिस्तान- शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, हारिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), फहीम अशरफ, जफर गोहर, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह!