कोरबाकोरबा जिले में पसान थाना क्षेत्र के रामपुर-सेंदुरगढ़ के बीच बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी ऑटो सेंदुरगढ़ के पास पलट गई. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में करीब कई लोग सवार थे. इनमे से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है जबकि इस हादसे में ऑटो के चालक ने भी दम तोड़ दिया है. सभी घायलों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है.
इस बारे में एक घायल अंगद सिंह ने बताया कि रामपुर (लैंगा) से ऑटो में सवार होकर बारातियों का ऑटो दोपहर करीब 12 बजे सेंदुरगढ़ के लिए रवाना हुआ था. बारातियों से खचाखच भरी ऑटो अभी धवलपुर घाट के पास पहुंचा था चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गई. ऑटो के पलटते ही चीख-पुकार मच गयी. आसपास से गुजर रहे लोगो ने सभी घायलों को पसान के अस्पताल भेजा. यहां गंभीर रूप से घायल दो लोगो ने पोंड़ी भेजने के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक घायल की सांस कटघोरा अस्पताल में थम गई. पसान पुलिस ने इस मामले में अपनी विवेचना शुरू कर दी है.