बिलासपुर । बीती रात रतनपुर महामाया चौक में चोरों ने ढ्ढष्ठस्नष्ट बैंक के एटीएम को तोड़कर नगदी पार करने की कोशिश की। चोर एटीएम का दरवाजा खोलकर एटीएम में घुसे थे।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब सुबह लोगों ्रञ्जरू मशीन को अस्तव्यस्त देखा जिसके बाद बैंक के बगल की दुकान में लगे सी सी कैमरा का फुटेज खंगाला गया जिंसमे में रात करीब 2 बज कर 29 मिनट में दो युवक घुसते नजर आ रहे है, जिसमे से एक युवक के अपने हाथो में लोहे की रॉड रखा है। वही इस घटना की सूचना के बाद रतनपुर पुलिस अब अज्ञात चोरों की खोजबीन में जुट गई है।