नई दिल्ली । एथलेटिक्स
कोच और पूर्व
अंतरराष्ट्रीय हैमर थ्रो
खिलाड़ी वीरेंदर पूनिया को
कोरोना वायरस जांच में
पॉजिटिव पाये जाने
के बाद जयपुर
के एक अस्पताल
में भर्ती कराया
गया है। इस
पूर्व ओलंपियन ने
कहा ,‘‘ पिछले सप्ताह मेरे
शरीर में दर्द
होने के साथ
ही गला भी
खराब हो गया।
मैने कोरोना जांच
कराई जो पॉजिटिव
निकली पर अब
मेरी सेहत ठीक
है हालांकि गले और
शरीर में अभी
दर्द है पर
शीघ्र बेहतर होने
की उम्मीद है।
अभी चार पांच
दिन में फिर
जांच होगी।’’ वीरेंदर
ने साल 1992 में
एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के
हैमर थ्रो में
कांस्य पदक जीता
था। इसके साथ
ही साल 1998 में
एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में
भी वह चौथे
स्थान पर रहे
थे। उन्हें साल
2012 में द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला
था।