नई दिल्ली । विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने ट्रैक और फील्ड से जुड़े खिलाड़ियों से कहा है कि युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिये उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। सेबेस्टियन ने एक आनलाइन सेमिनार में कहा कि खेल में दर्शकों की रूचि बनाये रखनी होगी। उन्होंने कहा
,‘‘ मुझे लगता है कि युवा दर्शकों को सूचनायें आकर्षक तरीके से देना जरूरी है चाहे वे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बैठे हों या घास के ट्रैक के पास।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हें खेल देखने में आनंद आना चाहिये अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह किसी और दिशा में चले जाएंगे।’’हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य बने सेबेस्टियन ने कहा कि खेल सिर्फ प्रतिभाओं तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘यह भी देखा जाना चाहिये कि उसे दर्शकों के सामने कैसे पेश किया जा रहा है। यही वजह है कि यह सेमिनार काफी महत्वपूर्ण है।’’ वहीं भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा
,‘‘ एएफआई कोरोना वायरस महामारी को लेकर ताजा जानकारी मुहैया कराता आया है। यह सभी स्तरों पर दर्शकों को खेल देखने का बेहतरीन अनुभव देने के हमारे मिशन का ही एक हिस्सा है।’