कोरबाविधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने ग्राम सभाओं की सहमति के बिना किए जा रहे भूमिअधिग्रहण पर रोक लगाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है.पत्र में उन्होंने कोरबा जिले के लेमरू हाथी रिजर्व क्षेत्र में किए जा रहे भूमि अधिग्रहण का हवाला दिया है.डॉ.चरणदास महंत ने सीएम भूपेश बघेल को लिखे पत्र में बताया कि कोयला मंत्रालय ने कोरबा जिले के अरण्य क्षेत्र में कोयला उत्खनन के लिए आंध्रप्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को 712.072 हैक्टेयर क्षेत्र आबंटित किया है. इसमें जंगल और अन्य क्षेत्र शामिल है.पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद ग्राम सभाओं से कोई परामर्श-सहमति लिए बिना कंपनी ने अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है.उन्होंने बताया कि उल्लेखित क्षेत्र राज्य शासन द्वारा घोषित लेमरू हाथी रिजर्व क्षेत्र के अन्तर्गत आता है.कोयला उत्खन्न से वन्य जन जीवन प्रभावित होगा.इस तथ्य को संज्ञान में लेते हुए विधि-विरूद्ध किये जा रहे भूमि अधिग्रहण पर राज्य शासन की ओर से रोक लगाए जाने की मांग की है.