दुबई । अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने कोच रिकी पोंटिंग से हुई बातचीत का खुलासा वह अगले सप्ताह करेंगे। इससे पहले अश्विन की टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग ने कहा था कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले बल्लेबाजों को आउट करने के इस विवादास्पद तरीके को लेकर अश्विन से बात करेंगे। तभी से इसको लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं। अश्विन ने आईपीएल के पिछले सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर क्रीज से काफी आगे निकलने के बाद रन आउट कर दिया था और इस पर भारी विवाद हुआ था। पोंटिंग ने कहा था कि उन्होंने अश्विन को इस बार यह तरीका नहीं अपनाने की सलाह दी है।
अश्विन ने कहा, ‘‘ पोंटिंग अभी दुबई नहीं पहुंचे हैं। जब वह पहुंच जाएंगे तो हम उनके साथ बात करेंगे। अभी हमारी बात फोन पर ही हुई है। जो बेहद अच्छी रही थी। ’’ इस स्पिनर ने साथ ही कहा कि आमने-सामने बातचीत करना बेहतर है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि अंग्रेजी में आस्ट्रेलियाई संदेश अनुवाद में खो जाता है और हमारे पास भिन्न अर्थ के साथ पहुंचता है। यह मामला भी ऐसा ही है और रिकी के साथ अपनी बातचीत का अगले सप्ताह मैं थोड़ा और खुलासा करूंगा। पोंटिंग ने कहा था कि उनकी अश्विन के साथ इस मसले को लेकर कड़ी बातचीत होगी और वह उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजों को इस तरह से रन आउट करने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि यह खेल भावना के विपरीत है।