मेलबर्न । टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के जोश हेजलवुड का विकेट लेने के साथ ही बाएं हाथ के किसी बल्लेबाज का 192 वां विकेट अपने नाम किया। इससे पहले मुरलीधरन ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के 191 विकेट लिए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 186 , ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा 172 विकेट और शेन वार्न 172 विकेट हैं। कुंबले के नाम 167 विकेट थे। अश्विन ने मेलबर्न में भारत की 8 विकेट से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दो पारियों में 5 विकेट लिए थे जिसमें उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए जिसमें स्टीव स्मिथ का अहम विकेट भी शामिल है।