लंदन । आर्सेनल ने पेनल्टी शूटआउट में लीवरपूल को 5-4 से हराकर कम्यूनिटी शील्ड फुटबॉल मैच जीता है। कोरोना महामारी को देखते हुए खाली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पियरे एमरिक के शानदार प्रदर्शन से आर्सेलन को यह जीत मिली। एमरिक ने मैच के 12वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी।
वहीं लीवरपूल की ओर से तकुमि मिनामिनो ने 73वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद तय समय तक परिणाण नहीं निकलने पर मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। इसमें एमरिक ने निर्णायक गोल कर अपनी टीम को 5-4 से जीत दिला दी। कम्यूनिटी शील्ड मैच को प्रीमियर लीग के विजेता और एफए कप के विजेता के बीच नये सत्र के शुरू होने से पहले खेला जाता है। प्रीमियर लीग फुटबॉल का नया सत्र अगले माह 12 सितंबर से शुरू होगा।