बिलासपुर । 27 खोली स्थित पंप हाउस अब देखरेख के अभाव में कबाड़ हाउस में तब्दील होते नजर आ रहा है जहां निगम प्रशासन द्वारा विकास कार्य में लगी वाहनों को रखा जाता है पर यहां की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे हैं।
जिससे 27 खोली स्थित पंप हाउस अब असामाजिक तत्वों का डेरा बन चुका है सूत्रों की मानें तो यहां शराब खोरी और नशा करने वाले लोग अपना अड्डा बना चुके हैं जिन्हें नशा करने या पंप हाउस में प्रवेश करने से मना किया जाता है तो यह लोग निगम कर्मियों से मारपीट करने पर आमादा हो जाते है।
जिससे पंप हाउस में काम करने वाले कर्मी दहशत जदा है वहीं बीते दिनों असामाजिक तत्वों ने यहां आतंक मचाते हुए करीब 1 करोड़ 20 लाख की सफाई वाहन को आग के हवाले कर दिया जिसकी जद में आकर बिजली मेंटेन करने वाली वाहन के बूम की तार भी जल गई है। साथ ही अज्ञात लोगों ने यहां रखी जेसीबी और दो अन्य वाहन में तोडफ़ोड़ कर बैटरी तक चोरी कर ली है।
आपको बता दें पंप हाउस में ट्रैक्टर ट्रक जेसीबी फायर ब्रिगेड समेत करोड़ो रुपए की वाहन खड़ी होती है पर उनकी सुरक्षा के लिए ना तो यहां उचित व्यवस्था है और ना ही कोई सुरक्षा गार्ड रखा गया है जिससे पंप हाउस में आए दिन कोई न कोई घटना होती है इसे देखते हुए यहां गार्ड रखने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
वही जब इस मामले में वाहन शाखा प्रभारी गोपाल ठाकुर से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पंप हाउस की देखरेख के लिए जल्द ही गार्ड की नियुक्ति की जाएगी साथ ही आगजनी और वाहनों में तोड़ फोड़ कर बैटरी चोरी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है पर अब देखने वाली बात यह होगी कि इस खबर के बाद कितना असर निगम अधिकारियों पर पड़ता है और गार्ड की नियुक्ति कब तक हो पाती है।