बड़वानी/इन्दौर। इन्दौर संभाग के बड़वानी जिले में विभिन्न चरणों में कोरोना वायरस पॉजिटिव प्राप्त समस्त 26 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस चले गये है। आशाग्राम के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 46 वर्षीय सेंधवा रहवासी इकबाल की भी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो जाने पर उसे मंगलवार की देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस प्रकार वर्तमान में बड़वानी में कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव नही है।
कलेक्टर बड़वानी अमित तोमर ने बताया है कि मंगलवार को देर शाम प्राप्त हुई रिपोर्ट में डेहरी (धार) के रहवासी इमरान नूर मोहम्मद की भी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो जाने पर उसे भी आशाग्राम के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई है। इस प्रकार बड़वानी जिले के आइसोलेशन वार्ड में अब कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव उपचारार्थ नही है।