नई दिल्ली । अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) का अभ्यास शिविर सोमवार से जैव सुरक्षित माहौल में होगा। इसके साथ ही एआईटीए अपने नये अध्यक्ष और नव नियुक्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में चार से 16 जनवरी तक दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में जूनियर श्रेणी के बच्चों के लिये उच्च प्रदर्शन ट्रेनिंग कैम्प शुरु करेगा।
इस कैम्प का आयोजन कोविड-19 वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए बायो बबल वातावरण में होगा, जिसमें एक हफ्ते तक प्रशिक्षण भी होगा और उसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। एआईटीए के इस शिविर में एआईटीए की 18 वर्ष से कम श्रेणी के शीर्ष-10 खिलाड़ियों के अलावा एआईटीए के शीर्ष-22 जूनियर खिलाड़ियों को इस ट्रेनिंग शिविर में भाग लेने के लिये शामिल किया गया है। इनका मार्गदर्शन राष्ट्रीय कोच जीशान अली करेंगे। अली एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही भारत के पूर्व नेशनल चैंपियन हैं और डेविस कप में हिस्सा ले चुके हैं। अब उन्होंने एआईटीए की रिटर्न टू टेनिस परियोजना के राष्ट्रीय कोच की जिम्मेदारी संभाली है।
अली ने कहा, 'नए साल की शुरुआत में युवा खिलाड़ी टेनिस में भारत को और ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिये इस तरह के शिविरों के आयोजन के साथ भारतीय टेनिस में एक नये युग की शुरुआत होगी।