मुंबई। भारत में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। अब तक देश में तीन चरणों में लॉकडाउन लागू हो चुका है। अब चौथे चरण में लॉकडाउन घोषित करने की तैयारी की जा रही है। इस लॉकडाउन-4 में उम्मीद जताई जा रही है कि कई तरह की ढील दी जा सकती है। इसमें एक ये भी संभावना है कि घरेलू उड़ानें की शुरुआत की जा सकती है। केंद्र सरकार ने एयलाइंस कंपनियों ने से पूछा है कि क्या वो अपनी फ्लाइट्स दोबारा शुरू करने के लिए तैयार हैं? इस पर एयरलाइंस कंपनियों ने डयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और नागर विमानन मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है। इस रिपोर्ट में एयरलाइंस कंपनियों ने दोबारा उड़ानें शुरू करने की बात कही है।