अतिरिक्त तहसीलदार 6 अलग-अलग मामलों में लगाया स्टे भूमाफियाओं और बिल्डरों में मचा हड़कम्प

Updated on 19-02-2021 11:28 PM

बिलासपुर नगर निगम और राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों की मिली भगत से भू माफिया और बिल्डरों के हौसले किस कदर बढ़ चुके हैं,,इसका उदाहरण बहतराई में देखा जा सकता है।जहां सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से बेजा कब्जा किया जा रहा है।जिसपर गंभीरता दिखाते हुए उक्त अलग अलग 6 मामले में अतिरिक्त तहसीलदार ने स्टे लगवाया दिया,,और विधिवत जांच पड़ताल के आदेश दिए। अतिरिक्त तहसलिदार शेष नारायण जायसवाल में कार्य भार सम्भालते ही एक्शन मूड पर नजर रहे है।दरअसल उन्होंने बहतराई क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से शासकीय जमीनों का कब्जा करने वालों पर गुरुवार को जबरदस्त कार्यवाही किया,,साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है।दरअसल उक्त कार्यवाही श्री नारायण ने क्षेत्रवासियों पत्रकारों के शिकायत के आधार पर एवं राजस्व मंत्री के निर्देश पर की है।दरअसल बहतराई क्षेत्र अंतर्गत 6 अलग अलग बिल्डरों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था।इतना ही नही सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा कर बनाए गए जिन झोपडिय़ों को हटाने के लिए नोटिस दिया गया था।उस पर बिल्डर ने ही बेजाकब्जा धारियों को नियम कायदों का पाठ पढ़ाकर उसपर बुलडोजर चला दिया और उसी जमीन पर कब्जा करते हुए निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया।इधर इसकी शिकायत होने पर तत्काल अतिरिक्त तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल ने मामले में स्टे देते हुए विधिवत जांच पड़ताल एवं कार्यवाही के आदेश दे दिए।जांच पड़ताल एवं विधिवत कार्यवाही के शिकायत में पटवारी ने स्पष्ट किया था कि पहला सरकारी जमीन जिसके खसरा नंबर 297 / 1 पर कब्जाधारी रबिश सिंह ठाकुर,,इसी तरह दूसरा खसरा नम्बर 265/1 पर कब्जाधारी नागेंद्र गोस्वामी,,तीसरा खसरा नम्बर 20/1 पर कब्जाधारी हजारी सूर्यवंशी,,चौथे खसरा नम्बर 309/2,,जिसका रकबा 506 वर्गफुट पर कब्जाधारी सतीश सिंह,,पांचवे खसरा नम्बर 309/2,,जिसका रकबा 800 वर्गफुट पर छोटेलाल शर्मा,,इसी तरह छठवें खसरा नम्बर 53/1 पर साधराम यादव द्वारा कब्जा किया जा रहा था।जिस पर रसूखदार भू माफियाओं ने कब्जा जमाते हुए निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था।लेकिन एक्शन मूड में इस पर तहसीलदार ने तत्काल स्टे आर्डर जारी कर दिया। वही उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री और कलेक्टर के निर्देश पर ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है,,जो आगे जारी रहेगी।इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कई लोग झूठी शिकायत कर तत्काल कार्यवाही करने की जिद लगा बैठते है,,लेकिन उसका भी एक न्यायलयीन प्रावधान होता है।जिसकी प्रक्रिया से होकर गुजरने के बाद ही विधिवत जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जाती है।इसी कड़ी में उक्त कार्यवाही इन्होंने गुरुवार को की।नायाब तहसीलदार ने बताया कि कब्जाधारी सतीश सिंह,,रबिश सिंह,,नागेंद्र गोस्वामी,,छोटेलाल शर्मा,,साधराम यादव और हजारी सूर्यवंशी इन छै तमाम दस्तावेजों की जानकारी लेकर स्पस्टीकरण मांगी जायेगी।जिसके आधार पर ही इनपर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल जिसपर खानापूर्ति की कार्यवाही करते हुए निगम ने दिखावे के लिए जिन झोपडिय़ों पर बुलडोजर चलाया था,,उसी पर रबिश सिंह समेत अन्य ने कब्जा करना शुरू कर दिया था।जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने नायाब तहसीलदार से की।दरअसल बिल्डरों को नोटिस देने के बाद भी ना तो उनका निर्माण कार्य बंद हुआ और ना ही निगम ने दोबारा कोई कार्यवाही की।एक तरफ निगम ने यहां बड़ी संख्या में झोपडिय़ों को तो हटा दिया।वहीं कुछ झोपडिय़ों को निगम स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए थे।लेकिन लोग उस वक्त हैरान रह गए जब अपने बेजा निर्माण को तोडऩे की जगह बिल्डर स्थानीय लोगों की झोपडिय़ां ही तोडऩे लगे।इधर इस मामले में बड़े अधिकारियों के संलिप्त होने की भी शिकायत मिली है।लेकिन जैसे ही यह खबर नायब तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल को हुई उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसपर स्टे भी दे दिया और वही इसकी जांच के आदेश भी दे दिए गए। श्री जायसवाल ने स्पष्ट कहा है कि सरकारी जमीन पर किसी भी भूमाफियाओं या बिल्डर को अवैध कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व मंत्री और कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाते हुए भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…