राधे-राधे बोलने पर थप्पड़ मारने का आरोप:नरसिंहपुर में पेरेंट्स बोले- टीचर ने कहा उल्टी-सीधी हरकत करता है; कलेक्टर-एसपी से शिकायत की

Updated on 12-12-2024 02:02 PM

नरसिंहपुर जिले के चावरा विद्यापीठ स्कूल में राधे-राधे बोलने पर एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि टीचर हबीब शाह खान ने सातवीं के छात्र को थप्पड़ मारते हुए उसे धार्मिक संबोधन के लिए अपमानित किया। मामले की शिकायत छात्र के पिता ने जिला प्रशासन से की है।

घटना 10 दिसंबर की है। सुबह स्कूल परिसर में बस पहुंची तो शिक्षक हबीब शाह खान ने छात्र को तेजी से बस से उतरने को कहा। जवाब में छात्र ने शिक्षक से राधे-राधे कहा। आरोप है कि इससे गुस्साए शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ मारा और कहा- अभी निकालूं तेरा राधे-राधे।

इसके बाद छात्र ने परीक्षा पूरी की और घर लौटकर अपने पेरेंट्स को मामले की जानकारी दी।

पेरेंट्स ने शिकायत की, कार्रवाई नहीं हुई छात्र के पेरेंट्स ने अगले दिन 11 दिसंबर को स्कूल जाकर दफ्तर में मौखिक रूप से इस घटना की शिकायत की। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पूरा दिन बीतने के बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से न तो कोई संतोषजनक जवाब आया और न ही कार्रवाई की गई। स्कूल के इस रवैये से नाराज पेरेंट्स ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

बच्चे के पिता जय सिंह वर्मा ने कहा, '10 दिसंबर को बेटे का पेपर था। वह सुबह बस से स्कूल गया। उतरते वक्त बस के अंदर बच्चों की लाइन लग गई थी। एक बच्चे ने धक्का दिया तो बेटा नीचे उतर गया। इसी बीच हबीब सर आ गए। 

वर्मा बोले-हमने पहले तो स्कूल में शिकायत की। किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद कलेक्टर, एसपी और टीआई से शिकायत की है। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल बाबू फादर ने कहा, 'अभी हमने बच्चे के पेरेंट्स को बुलाया है। पहले उनसे बात करेंगे, उसके बाद ही प्रतिक्रिया देंगे।'

इसके बाद गुरुवार सुबह वर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से बात हुई है। वे लिखित में माफी मांगने की बात कर रहे हैं।

कलेक्टर ने जांच टीम भेजने की बात कही छात्र के पिता ने घटना की लिखित शिकायत कलेक्टर शीतला पटेल, एसपी और जिला शिक्षा अधिकारी एके ब्यौहार से भी की। कलेक्टर ने आवेदन पर फौरन कार्रवाई का आश्वासन देते हुए अगले दिन जांच टीम भेजने की बात कही।

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार ने कहा, 'अभी भोपाल में हूं। बीईओ से जांच के लिए कहा है।'

छात्र के पेरेंट्स ने शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन पर सनातन धर्म के अपमान, विद्यार्थी के साथ मारपीट, अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
मध्य प्रदेश में 8 साल से बंद पदोन्नति शुरू करने, केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने सहित 46 मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने…
 28 December 2024
भोपाल में 4, ग्वालियर में 2 और जबलपुर में एक जगह ईडी की कार्रवाई; जबलपुर में प्रेस लिखे वाहनों से पहुंचे, ग्वालियर में पर्यटक बन पहुंची टीमपरिवहन विभाग के पूर्व…
 28 December 2024
मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने प्रदेश के 39 निजी विश्वविद्यालयों से 76 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है। ये राशि छात्रों से ली गई फीस का 1% है, जिसे…
 28 December 2024
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को CA फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें भोपाल के कई स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। राजधानी के…
 28 December 2024
मध्य प्रदेश में सोयाबीन की बिक्री करने वाले किसानों का 924 करोड़ 28 लाख रुपए का भुगतान राज्य सरकार अब तक नहीं कर सकी है। किसानों से 5 लाख 89…
 28 December 2024
भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक मेट्रो की दूसरी लाइन पुल बोगदा पर पहली लाइन से क्रॉस हो रही है। यहां बनने वाले जंक्शन के लिए चिकलौद रोड पर 2.7…
 28 December 2024
मध्यप्रदेश बीजेपी के जिला अध्यक्ष पहली बार दिल्ली से तय किए जाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजने को कहा है। पैनल में…
 28 December 2024
मोहन यादव सरकार नए वित्तीय बजट में युवाओं को दिए जाने वाले रोजगार पर फोकस करेगी। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री के बजट भाषण में यह जानकारी देकर सरकार बेरोजगारी…