बिलासपुर । 1 साल पूर्व नगर में दुष्कर्म के मामले में तखतपुर थाना प्रभारी की सक्रियता से आरोपी व पीडि़ता के भाभी को पकड़कर थाने ले आइ है। तखतपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के पाठकपारा में गूंगी महिला की भाभी मधु श्रीवास के सहयोग से पड़ोसी विकास तिवारी उर्फ विक्कू ने पीडि़ता के घर में घुसकर गूंगी महिला के साथ दुष्कर्म किया था। जहां पीडि़ता ने अपने घर वालों को घटना की जानकारी दी उसके बाद थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया । जहां आरोपी एक साल से फरार घूम रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने टीम गठित किया और नगर से 4 किलोमीटर दूर जरहागांव स्थित नदी के पास कुटिया बनाकर छुपा था। वहां से पुलिस पकड़कर थाने ले आइ। वहीं पीडि़ता के भाभी मधु श्रीवास को पकड़ लिया है। दोनों आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 34,1 के तहत अपराध दर्ज है। आरोपियों को पकडऩे में सक्रियता थाना प्रभारी मोहन भरतद्वाज, आरक्षक मिथलेश सोनवानी, रवि श्रीवस, आशिष वस्त्रकार रहे।
ताबड़तोड़ कार्यवाही। नगर में जब से नए थाना प्रभारी मोहन भारतद्वाज ने पदभार ग्रहण किया है तब से लगातार नगर से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध कम हो गए है। उनके द्वारा टीम गठित कर चोरी सहित बड़े अपराधों पर अंकुश लगाने में सफ़लता मिल रही है। साथ ही पेंडिंग मामले को निकालकर फरार आरोपियों की धरपकड़ किया जा रहा हैं जहां कई पुराने मामले में फरार आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है।