बिलासपुर । शिक्षिका को जंगल मे बुलाकर बलात्कार करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है, घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है, आरोपी युवक और शिक्षिका की जान पहचान थी, जिसका फायदा उठा, उसने मिलने बुलाया और घटना को अंजाम दिया, बहरहाल पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय शिक्षिका ने तखतपुर थाने में मंगलवार को खुद के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी थी। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि, उसकी जान- पहचान कुछ सालों पहले तखतपुर क्षेत्र के बेलसरी निवासी किशन रजक 25 वर्ष से हुई थी। जान पहचान के दौरान दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बात करते रहते थे। इसी का फायदा उठाकर बीते 5 फरवरी को आरोपी ने कॉल करके शिक्षिका को मिलने के लिए ढूंढी माता मंदिर के पास बुलाया। पीडि़ता जब वहां पहुंची तो आरोपी डरा धमका कर उसे जबरदस्ती अपने साथ जंगल मेें ले गया, और वहां पर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी ने किसी को बताने पर उसे बदनाम और जान से मारने की धमकी दी। शिक्षिका जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और इसकी शिकायत अपने परिजनों को दी। पीडि़ता ने परिजनों के साथ पहुंचकर थाने में किशन रजक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी गई।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने आरोपी की खोज शुरू की। इस दौरान आरोपी पुलिस के डर से कोटा में छुपा हुआ था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर वहां से गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।