बीजापुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक और नक्सली को धर दबोचा। घेराबंदी कर जवानों ने उसे हथियार सहित पकड़ा है। उसकी गिरफ्तारी नेशनल हाईवे-63 से हुई है। इसके बाद उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई भैरमगढ़ क्षेत्र में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़ थाने से 14 फरवरी को एरिया डॉमिनेशन के लिए जिला पुलिस बल और DRG जवान निकले थे। इसी दौरान NH-63 से धुसावड़ मोड़ के पास जवानों पर नजर पड़ते ही वह भागने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया नक्सली केवरामुंडा, चिहका निवासी रमेश बेंजाम जनमिलिशिया सदस्य है।