कोरबा नेशनल हाइवे में दो बाइक के बीच हुए भिड़त के बाद एक गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है।
मोरगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम केंदई में रोशन मंझवार निवास करता था। वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 बीसी 0278 में कहीं जा रहा था, इसी दौरान मदनपुर पुलिया मोड़ के पास सामने से आ रहे टीवीएस स्पोर्ट्स सोल्ड के चालक प्रफुल लकड़ा की बाइक से ठोकर लग गयी। हादसे में रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।