कुल मरीजों की संख्या 896 पहुंच गई, 35 की मौत
भोपाल। शहर में बुधवार को भोपाल में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनको मिलाकर कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 896 पहुंच गई है। यहां अब तक इससे 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 528 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। शहर का जहांगीराबाद क्षेत्र कोरोना संक्रमण के लिए डेंजर जेन बन गया है। अहीरपुरा और चर्च रोड से यहां संक्रमण की शुरुआत हुई जो अब तक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन दोनों गलियों से हर दिन कोई ना कोई नया पॉजिटिव आ रहा है। पूरे क्षेत्र में अब तक 226 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में तो 42 में से 25 कोरोना पॉजिटिव अकेले जहांगीराबाद क्षेत्र के हैं। इसमें एक ही परिवार के चार लोग हैं। वहीं बरखेड़ी में चार नए पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत करीव 25 नए पॉजिटिव मिले हैं। खतरे की बात यह है कि कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दे रहा है। बुधवार को मेंडोरा गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया आया है। वहीं बैरसिया रोड स्थित चौपड़ा कलां निवासी 53 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव आई है। दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए है। इसमें एक नारियल खेड़ा की फिजा कॉलोनी में रहने वाला है तो दूसरा जहांगीराबाद क्षेत्र में रहने वाला। इसी तरह पीएचयू में पदस्थ जहांगीराबाद निवासी पुलिसकर्मी की सात साल की बेटी और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।इधर, छोला स्थित नवजीवन कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव आए हैं। विगत दिनों संक्रमित पाए गए पत्रकार की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रोफेसर कॉलोनी को कंटनेमेंट फ्री कर दिया गया था, लेकिन बुधवार को प्रोफेसर कॉलोनी से ही लगी हुई सिविल लाइन में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद यह क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है।