मुंबई । ज़ुआरी एग्रोकेमिकल्स (ज़ेडएसीएल) ने कहा कि वह गोवा में अपने उर्वरक संयंत्र और उससे जुड़े व्यवसायों को पारादीप फॉस्फेट्स (पीपीएल) को 28 करोड़ डॉलर (1,100 करोड़ रुपए से अधिक) के उद्यम मूल्य पर बेचेगी। ज़ेडएसीएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आयोजित बैठक में गोवा में अपने उर्वरक संयंत्र और संबद्ध व्यवसायों की पीपीएल को एकमुश्त बिक्री करने को 28 करोड़ डॉलर के एकमुश्त उद्यम मूल्य पर बिक्री करने को मंजूरी दे दी। ज़ेडएसीएल का गोवा संयंत्र जय किशन ब्रांड के तहत यूरिया, डीएपी और एनपीके उर्वरकों के विभिन्न ग्रेड के निर्माण, वितरण, आयात और बिक्री में लगा हुआ है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 12 लाख टन प्रति वर्ष है।