हरारे । कोरोना महामारी के कारण जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच होने वाली आगामी क्रिकेट सीरीज रद्द कर दी गयी है। इस दोनो के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला अगस्त में होनी थी। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपनी सरकार से इस श्रृंखला के आयोजन की अनुमति मांगी थी पर देश के खेल विभाग ने इसकी मंजूरी नहीं दी और कहा कि कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण अभी किसी टीम की मेजबानी का अवसर नहीं है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘ अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला रद्द कर दी है जिसे अगस्त में हरारे में खेला जाना था।' कोरोना के कारण कई खेल मुकाबले स्थगित हुए हैं जिसमें टी20 विश्व कप से लेकर ओलंपिक भी शामिल है।