नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को उनकी घरेलू टीम पंजाब की तरफ से दोबारा खेलने का प्रस्ताव दिया गया है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के सचिव ने बताया कि युवराज को टीम के साथ बतौर खिलाड़ी और मेंटोर जुड़ने की गुजारिश की गई है। पूर्व ऑलराउंडर को संन्यास वापस लेकर दोबारा मैदान पर उतरने के लिए कहा गया है। पीसीए के सचिव पुनीत बाली ने कहा, हमने युवराज को पांच छह दिन पहले गुजारिश की थी और फिलहाल उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। यह पंजाब क्रिकेट के लिए काफी अच्छा होगा अगर वह खेलते हैं और मेंटोर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो जाते हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने 38 साल के युवराज ने शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा और हरप्रीत बरार को मार्गदर्शन दिया था और इन सभी के साथ बतौर मेंटोर काम किया। ये सभी खिलाड़ी इस साल यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। वैसे युवराज से लिए संन्यास से वापसी करना मुमकिन नहीं होगा क्योंकि वह विदेशी लीग में खेलना चाहते हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि भारत के बाहर जाकर लीग खेलने वाले खिलाड़ियों को संन्यास लेना आवश्यक होगा। युवराज ग्लोबल टी20 कनाडा और अबूधाबी टी10 लीग में खेलते हैं।