बिलासपुर । पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने वाले प्रेमी की हत्या के आरोपी को गौरेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बीते 22 फरवरी को खैरझिटी के शिवप्रसाद कोल ने गौरेला थाने में अपने दामाद अजय कोल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका दामाद बालधार कोरजा गांव में दिलीप सोनी के ईंट भ_े में काम करने के लिये पत्नी व दो बच्चों के साथ एक माह पहले ही आया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की छानबीन से पता चला कि अजय खैरझिटी गांव के रेचकू कोल के साथ दीपू सोनी की दुकान की तरफ गया था। इसके बाद से उसका पता नही चल रहा है। रात्रि 9 बजे उसका शव गांव के ही तालाब में पानी में डूबा हुआ मिला। पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी मौत गले की हड्डी टूटने व कोमा में चले जाने के कारण हुई है। पुलिस ने धारा 302, 201 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरू की। सिलसिलेवार जानकारी जुटाने के बाद संदही रेचकू उर्फ रमेश कोल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ से खुलासा हुआ कि कुछ दिन पहले उसने मृतक अजय कोल को अपनी पत्नी के साथ अंतरंग हालत में देख लिया था और रंगे हाथ पकड़ लिया था। उसी दिन उसने तय कर लिया था कि वह उसकी हत्या कर देगा। घटना के दिन शाम को वह उसने तालाब के पास अचानक उसे पकड़कर गर्दन मरोड़ दी। मृतक छटपटाकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। वह तालाब में शव को डालकर घर चला आया। आरोपी रेचकू उर्फ रमेश कोल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।