सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शनिवार को मिनी स्टेडियम सुकमा में चल रहे मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने 13 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन के लिए संबंधित अधिकारियों को समय पर मंच निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ध्रुव ने मुख्य मंच में आवश्यक व्यवस्था करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों के साथ वीआईपी के आगमन और वापसी की रूपरेखा तय की।
उन्होने स्टॉल की व्यवस्था, मंच में साज सज्जा और एलईडी लगाने तथा लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय स्टाल के लिए बैनर और फ्लैक्स निर्धारित साईज और डिजाईन में तैयार करने कहा। कलेक्टर ध्रुव ने आगमन स्थल में एम्बुलेंस की व्यवस्था, फायरब्रिगेड की व्यवस्था, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, चलित शौचालय की व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन और अन्य सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग और पोस्ट ऑफिस-बैंक विभाग के द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टालों के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही हितग्राहीमूलक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।