टोक्यो । कोरोना वायरस महामारी के कारण जापान में नवंबर में होने वाला डब्ल्यूटीए पैन पैसिफिक ओपन टेनिस टूर्नामेंट दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है। पहले यह टूर्नामेंट सितंबर में होना था जिसे महामारी के कारण नवंबर तक के लिए टाल दिया गया था। आयोजकों ने कहा कि कार्यकारी समिति ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के कई प्रयास किये पर मौजूदा हालातों में इसका आयोजित संभव नजर नहीं आता है क्योंकि अभी इतनी जल्दी हालात ठीक होने की उम्मीद नहीं है। आयोजकों ने कहा, 'समिति ने हरसंभव कोशिश की, जिसमें बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैच के आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश को लेकर पाबंदियां भी शामिल हैं। इसके बाद भी कार्यकारी समिति इस टूर्नामेंट को स्थगित करने के फैसले को टाल नहीं पाई और यह फैसला किया गया है कि टूर्नमेंट को रद्द करना ही सभी के हित में है। गौरतलब है कि जापान में हाल के दिनों में वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसी को देखते हुए यह टूर्नामेंट स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ा है।’