हाल ही में एक वीडियो में कांबली ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से शराब और नशीली दवाओं से दूर रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि बुरी आदतें किसी के जीवन को नष्ट कर सकती हैं। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि वह जल्द ही मैदान पर वापस लौट आएंगे। उनका इलाज करने वाले डॉ विवेक त्रिवेदी ने कहा- कांबली अब पूरी तरह से फिट हैं, हालांकि उन्हें कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। अस्पताल से निकलने से पहले पूर्व क्रिकेटर को टीम इंडिया की जर्सी पहने और क्रिकेटर खेलते नजर आए।