राजनांदगांव । अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ एवं राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम के अनुमनोदन के पश्चात शनिवार की रात राजनांदगाव शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिन्हा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया। कार्यकारिणी में पांच उपाध्यक्ष , दस महासचिव व् पंद्रह सचिवों सहित कुल 83 लोगों को शामिल किया गया है जो रोशनी सिन्हा के साथ मिलकर अब कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।
शहर महिला कांग्रेस कमेटी में स्थाई आमंत्रित सदस्य में कुल दस लोगों को शामिल किया गया है जिसमे शारदा तिवारी, बिसाहिन साहू, सुनीता फडणवीस, प्रभा सोनछत्रा, श्रीमती मिथलेश शर्मा, अनिता बक्सरिया, गंगा साहू , विक्रमा नेताम, आशा अग्रवाल, व साधना तिवारी शामिल हैं। इसी तरह विशेष आमंत्रित सदस्य के लिए सुजाता डाकलिया, नजमा बेगम, सरिता प्रजापति, बैना बाई तुरहाटे, सकीला बेगम , आशा शर्मा , कुंती साहू , सुश्री विनिता मदान,सुश्री वर्षा श्रीवास्तव व् पार्वती साहू शामिल हैं ।
रोशनी सिन्हा ने श्रीमती रीना पटेल, माया शर्मा, ममता पंजवानी, डा. कृति साहू, फरहा खान उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह महासचिव के पद पर दुर्गा देवांगन, माधुवी बंसोड़ , निशा साहू, सुनीता सिन्हा , शाहिना कुरैशी, कांति देवांगन, शबीना नसरीन , पूर्णिमा नागदेवे, अंशुका बहेकर व् सावित्री श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है।
रोशनी सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य से अपनी कार्यकारिणी में कुल पंद्रह सचिवों की नियुक्ति की है जिसमे खालिदा बेगम, अमरीका गौतम, सलमा बानो, बबिता कुलदीप, ललिता साहू, सुश्री शुभानि वर्मा, अमरीका यादव, संगीता साहू, सिम्मी अली, अनिता सिन्हा, मधुबाला श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा, चंद्रिका राजपूत , रश्मि चौधरी, शिल्पा मेश्राम प्रमुख रूप से शामिल हैं।
- महिला कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों की भी घोषणा
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रौशनी सिन्हा ने शहर के उत्तर व् दक्षिण ब्लॉक में अध्यक्षों की भी घोषणा कर दी है। उत्तर ब्लॉक में उन्हों ने श्रीमती दुलारी बाई साहू को अध्यक्ष पद दिया है जबकि दक्षिण ब्लॉक में श्रीमती प्रतिमा बंजारे को कमान सौंपा गया है। जिला प्रवक्ता के पद पर निकहत परवीन को जिम्मेदारी दी गई है।