बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने जिला मुख्यालय बालोद में स्थित नवीन सर्किट हाउस में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज अपने कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में श्री कौशिक ने न्यू सर्किट हाउस बालोद में उपलब्ध सुविधाओं एवं सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। श्री कौशिक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सर्किट हाउस में ठहरने तथा अन्य किसी शासकीय प्रायोजन के लिए सर्किट हाउस का प्रयोग करने के पूर्व एसडीएम बालोद से विधिवत् अनुमति लेना आवश्यक होगा। इसके उपरांत ही सर्किट हाउस में ठहरने तथा इसकी उपयोग की अनुमति दी जाएगी। बैठक में श्री कौशिक ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को सर्किट हाउस में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम बालोद सुरेश साहू, जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।