छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है। युवती की मौत के बाद जांच के लिए परिजन थाने से लेकर अस्पताल तक भटक रहे हैं। युवती का उसके घर में ही फंदे से लटकता शव मिला था। परिजन को संदेह है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस जांच करने नहीं पहुंची और घटना वाले कमरे को बंद रखने के लिए कह दिया। परिजन सोमवार को थाने गए तो उन्हें अस्पताल से मर्ग इंटीमेशन आने के बाद आगे जांच की बात कही।
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर निवासी 18 साल की युवती अपनी मां और दिव्यांग भाई के साथ रहती थी। उसके पिता काफी पहले छोड़कर जा चुके हैं। भाई बोल और सुन नहीं सकता। परिवार चलाने के लिए मां मजदूरी करती है। वह 6 मार्च को भी मजदूरी करने गई थी। इसी बीच युवती के साथ घटना हो गई। जब इसका पता चला तो युवती की मां घर पहुंची। वहां फंदे से वह लटक रही थी। थोड़ी ही देर में उसका युवती की मां का भाई उमाकांत भी पहुंच गया। दोनों ने मिलकर किसी तरह से युवती को नीचे उतारा।