नई दिल्ली: अमेरिका के जाने-माने उद्योगपति जेम्स माइकल क्लाइन ने मंगलवार सुबह मैनहट्टन में किम्बर्ली होटल की 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह ऑनलाइन मूवी टिकट बेचने वाली कंपनी फंडैंगो के संस्थापक थे। क्लाइन 64 साल के थे। वेरिएटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग को उनके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिस फंडैंगो की जेम्स ने शुरुआत की थी, आज वह अमेरिका में सबसे लोकप्रिय मूवी टिकटिंग सेवाओं में से एक है। इसका इस्तेमाल हर साल लाखों लोग करते हैं। फंडैंगो ऑनलाइन और मोबाइल टिकटिंग प्लेटफॉर्म है जो लोगों को मूवी टिकट खरीदने, शो की जानकारी देखने और थिएटर ढूंढने की सुविधा देता है।कौन थे जेम्स माइकल क्लाइन?
जेम्स माइकल क्लाइन जाने-माने फाइनेंस एक्जीक्यूटिव थे। उन्होंने साल 2000 में फंडैंगो की शुरुआत की थी। अब फंडैंगो का स्वामित्व NBC यूनिवर्सल और वार्नर ब्रदर्स के पास है। 2011 में फंडैंगो छोड़ने के बाद क्लाइन ने अपनी 'एक्रीटिव' कंपनी के जरिये एक्यूमेन, इंश्योरऑन और एकोलेड की स्थापना की। इसने फंडैंगो में भी निवेश किया था। वह कई टेक कंपनियों और उद्यम पूंजी व्यवसायों के साथ भी जुड़े थे। इनमें हेज फंड ब्रिजवाटर एसोसिएट्स भी शामिल है।
वह जक्स्टापोज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भी थे। यह एक कंपनी इन्क्यूबेटर है जिसने ऑर्चर्ड, टेंड, अर्न्ड, ग्रेट जोन्स और नेक्टर जैसी फर्मों को स्थापित करने में मदद की है। क्लाइन पशु संरक्षण के पैरोकार भी थे और नेशनल फिश एंड वाइल्डलाइफ फाउंडेशन के चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे।