वाशिंगटन । अमेरिका के व्हाइट हाउस ने मारिजुआना जैसे मादक पदार्थों का उपयोग करने वाले अपने पांच कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। दरअसल मारिजुआना के उपयोग का मुद्दा राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है क्योंकि वाशिंगटन डीसी समेत 15 प्रांतों ने मनोरंजन के लिए इसके इस्तेमाल को अनुमति दे रखी है वहीं संघीय सरकार ने इसे निषेध कर रखा है। हालांकि कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को लेकर व्हाइट हाउस ने सफाई दी है कि इसकी वजह सिर्फ मारिजुआना नहीं है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन पाकी ने कहा कि सिर्फ मारिजुआना का इस्तेमाल करने के चलते ही कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला गया है बल्कि इसके पीछे और भी कारण रहे हैं। हालांकि उन्होंने दूसरी वजहों की जानकारी नहीं दी। कर्मचारियों को निकाले जाने की सबसे पहले खबर डेली बीस्ट वेबसाइट द्वारा गुरुवार रात को दी गई थी।बता दें कि मारिजुआना सहित मादक पदार्थों का उपयोग बाइडेन प्रशान के लिए चुनौती साबित हो रहा है। व्हाइट हाउस ने इसके खिलाफ कार्रवाई करना भी प्रारंभ कर दी है।