बीजिंग: चीन ने अपने झुहाई एयर शो में एक एडवांस्ड फाइटर जेट का अनावरण किया, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है। चीन का दावा है कि यह विमान सुपरसोनिक स्पीड से उड़ सकता है, जो पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर निकलने और अंतरिक्ष में लड़ाई लड़ने में सक्षम होगा। इसका डिजाइन किसी साइंस-फिक्शन फिल्म जैसा है। हालांकि अभी यह एक मॉडल है, जिसे छठी पीढ़ी का फाइटर जेट कहा जा रहा है। इसका नाम 'बैदी' या 'व्हाइट एंपरर' है। मॉडल को देश के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा समूह AVIC ने बनाया है।चीन के इस फाइटर जेट की क्षमता निकट-अंतरिक्ष क्षेत्रों के सैन्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है। इस मॉडल की तस्वीर को अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। लड़ाकू विमान के डिजाइन में भारी हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार, उन्नत कॉकपिट एर्गोनॉमिक्स और अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम शामिल हैं। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) के गठन की 75वीं वर्षगांठ के एक दिन बाद मंगलवार को ग्वांगडोंग प्रांत में झुहाई एयर शो शुरू हुआ।
क्या है इसकी खासियत?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह जेट सुपरसोनिक स्पीड के साथ अपनी स्टील्थ क्षमता को बचाए रखने में सक्षम है। मॉडल लेजर और हाई पावर वाले माइक्रोवेव हथियारों को दिखाता है। इस तरह का फाइटर जेट एक महत्वपूर्ण तकनीकी बढ़त दिखाता है। जो पारंपरिक और अंतरिक्ष युद्ध दोनों में हमला कर सकता है। छठी पीढ़ी के लड़ाकू जेट अभी भी विकसित हो रहे हैं। अमेरिका भी SR-72 डार्कस्टार प्रोजेक्ट के तहत ऐसा ही हथियार बना रहा है।
चीन के पास पांचवी पीढ़ी के जेट
चीन के पास वर्तमान में पांचवीं पीढ़ी के दो लड़ाकू विमान हैं। इनका नाम जे-20 और जे-35 है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका से टक्कर लेने के लिए चीन को नई टेक्नोलॉजी की जरूरत है। सॉन्ग झोंगपिंग, PLA के पूर्व प्रशिक्षक ने कहा कि छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के लिए मानक अभी परिभाषित नहीं हो पाए हैं। इसका मतलब हुआ कि लड़ाकू विमानों को विकसित करने और तैनात करने वाला पहला देश टार्गेट तय कर सकता है।