सरकारी विवि परीक्षा कराने की तैयारी में जुटे
भोपाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में अध्ययनरत अंतिम सेमेस्टर के छात्र वर्तमान में जहां रह रहे हैं, वहीं के किसी भी केंद्र से परीक्षा दे सकेंगे। यह सहमति प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के साथ हुई बैठक के आधार पर बनी है। इसके बाद से प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालय अब परीक्षा कराने की कार्ययोजना बनाने पर जुट गए हैं। उदाहरण के लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) भोपाल का छात्र यदि किसी वजह से इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के क्षेत्र में रह रहा है तो वहीं परीक्षा दे सकेगा। हालांकि, फिलहाल यह कार्य योजना सिर्फ सभी पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए बनाई जा रही है। अन्य सेमेस्टर के लिए अलग से कार्ययोजना बनाई जाएगी। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में सोमवार से कामकाज शुरू कर दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से यह तीन महीने से बंद था। हालांकि अभी विवि में सिर्फ परीक्षा संबंधी कार्य किए जाएंगे। छात्रों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थितियों में छात्र विवि के मित्र कार्यालय में पूछताछ कर सकेंगे। सभी एचओडी को भी विवि आना अनिवार्य रहेगा। वे अपने अधीस्थ शैक्षणिक स्टाफ को जरूरत के अनुसार बुला सकेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र के कर्मचारियों को विवि नहीं आना होगा। वे घर से ही अपना कार्य करेंगे। स्टाफ को पहली बार प्रवेश करते समय शपथ पत्र देना होगा कि उन्हें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं है।सहायक कुलसचिव से लेकर उच्च स्तर के सभी अधिकारियों को विवि आना अनिवार्य रहेगा। अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों में से तीस फीसद कर्मचारियों को कार्य के लिए बुला सकेंगे।