कब और कहां देख सकते हैं बजट की लाइव स्ट्रीमिंग, यहां जानिए सबकुछ
Updated on
22-07-2024 02:52 PM
नई दिल्ली: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानी मंगलवार को लोकसभा में बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। इसके साथ ही सीतारमण का कुल सातवां और इस साल का दूसरा बजट है। इससे पहले उन्होंने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट को लेकर इंडस्ट्री, और आम लोगों को खासी उम्मीदें हैं। टैक्सपेयर्स जहां टैक्स में राहत की उम्मीद है, वहीं इंडस्ट्री को भी इस बजट से कई उम्मीदें हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि वित्त वर्ष 2024-25 का बजट कब और कितने बजे पेश किया जाएगा...बजट की लाइव स्ट्रीमिंग
बजट सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। बजट की पल-पल की जानकारी नवभारत टाइम्स बिजनस पर उपलब्ध होगी। साथ ही वित्त मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। संसद टीवी पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। दूरदर्शन पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। वित्त मंत्री के भाषण की संसद टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनलों पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।