बजट 2024 में क्या होगा बेहतर इलाज का इंतजाम? एक्सपर्ट्स की राय जान लें
Updated on
20-07-2024 02:13 PM
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बार के आम बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ज्यादा पैसे देने चाहिए। आयुष्मान भारत योजना में कवरेज 5 से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर देना चाहिए। क्लाइमेट चेंज से उभर रही चुनौतियों को देखते हुए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के कदम उठाने चाहिए। हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि वित्त मंत्री को दूरदराज के इलाकों के लिए मजबूत टेलीमेडिसिन नेटवर्क का इंतजाम करना चाहिए। हेल्थकेयर इंडस्ट्री को इंसेंटिव्स देने चाहिए ताकि रिसर्च एंड डिवेलपमेंट को बढ़ावा मिले।