कोरबा-वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस अंतर्गत आने वाली विभिन्न बस्तियों में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने 14 लाख रूपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर कार्यो को प्रारंभ कराया तथा त्वरित रूप से कार्य प्रारंभ कर समयसीमा में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, पार्षद धनसाय साहू, एल्डरमेन एस.मूर्ति आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 14 स्थित सामुदायिक भवन में 05 लाख 73 हजार रूपये की लागत से अतिरिक्त विकास कार्य कराया जाना हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में श्याम के घर से राजेश के घर तक 03 लाख 92 हजार रूपये की लागत से नाली का मरम्मत एवं नाली को कवर करने का कार्य किया जाना हैं, वहीं वार्ड क्र. 14 में ही पम्प हाउस झोपड़ीपारा में बहादुर घर से केनाल तक 03 लाख 99 हजार रूपये की लागत से नाली, सी.सी. रोड का मरम्मत एवं नाली कवर किए जाने का कार्य कराया जाना हैं। आज वार्ड में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री राकिशोर प्रसाद ने उक्त तीनों निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर कार्यो को प्रारंभ कराया। इस अवसर पर महापौर श्री प्रसाद ने वार्ड के नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जोन के अधिकारियों को दिए।