मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन ने जानकारी दिया कि कल 8 जोन के लगभग 960 प्रतिभागी बच्चे विकासखण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिसमें प्राथमिक विभाग में 5 एकल एवं 2 सामूहिक विधा तथा माध्यमिक विभाग में 6 एकल एवं 3 सामूहिक विधाएं शामिल थी। प्राथमिक विभाग में गोटाटोला जोन एवं माध्यमिक विभाग में वासडी जोन ओवरऑल चैंपियन रहे। इसी प्रकार कुमारी नेहा पाटनवाड़वी एवं नीरज कुमार रेंगाकठेरा माध्यमिक विभाग के चैंपियन खिलाड़ी तथा मनोज कुमार सुवरबोड प्राथमिक विभाग से चैंपियन खिलाड़ी चयनित हुआ।
पांडरवानी के ग्रामीणों का रहा विशेष सहयोग
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सभी ने ग्राम पांडरवानी के ग्रामीण के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। अवगत हो कि दो दिवस तक ग्रामीणों ने प्रतिभागी बच्चों को निशुल्क भोजन एवं आवास सुविधा दिया।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक इंद्र शाह मंडावी, जनप्रतिनिधिगण अमित श्रीवास्तव, कुमार कोरेटी, दिनेश शाह, मनोज नेताम, देव प्रसाद नेताम, सदानंद तारम, वीर नारायण, भूपेंद्र सोरी व अन्य ग्राम प्रमुख शामिल हुए एवं समापन समारोह में जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र मासिया, राम भगवान चंद्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष, गामिता लोनहारे, गुरुदयाल साहू, सुदर्शन खिलवारे, श्रीमती मीना मांझी की विशेष उपस्थिति रही। बच्चों को सम्मानित करने के इस विशेष अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फत्ते राम कोसरिया, जोन प्राचार्य उपेंद्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोम लाल वर्मा, ग्राम पटेल शंकर लाल धुर्वे एवं गणमान्य नागरिक, सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक, व्यायाम शिक्षक एवं सभी प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे। सफलतापूर्वक खेल संपन्न करने के लिए विभाग की ओर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला ने सभी ग्रामीण, आये हुए अतिथियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।