अजमेर. राजस्थान के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले 2024 में गुरुवार को मेला मैदान में पद्मश्री कैलाश खेर बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया. लेकिन वहां वीआईपी पास ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बिगाड़ दी. इसके कारण वीआईपी को भी स्वागत सत्कार की जगह पुलिस के धक्के खाने पड़े. कैलाश खेर नाइट में हजारों लोग पहुंचे थे. कैलाश खेर ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान उन्होंने पुष्कर और राजस्थान के ऐतिहासिक भूमि को याद करते हुए जनता का अभिवादन किया. करीब डेढ़ घंटे अपने सुप्रसिद्ध गाने गाए.
पुष्कर के इस ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मेले में बॉलीवुड नाइट के दौरान वीआईपी की बड़ी संख्या होने के कारण पास की व्यवस्था की गई थी. वीआईपी प्रवेश द्वार एक ही होने के चलते वहां वीआईपी को पुलिस के खास धक्के खाने पड़े. आईएएस और आरएएस अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों तथा बिजनसमैन को भी धक्का मुक्की के बीच अंदर जाने को मजबूर होना पड़ा. इस नाइट के लिए 1000 से अधिक पास बांटे गए थे. लेकिन उससे भी अधिक लोग वहां पहुंच गए. सभी ने एक ही गेट से घुसने का प्रयास किया इससे व्यवस्थाए गड़बड़ा गई.
घंटों बाहर खड़े रहे सैंकड़ो वीआईपी
वीआईपी पास होने के बावजूद इन अति विशिष्ट लोगों को जबर्दस्त परेशानी का सामना करना पड़ा और पुलिस के धक्के खाने पड़े. इससे उनमें नाराजगी भी देखने को मिली. कई लोग पास होने के बावजूद अंदर प्रवेश करने और कैलाश खेर को देखने तथा सुनने के लिए घंटों खड़े रहे. लेकिन पुलिस की सख्ती चलते उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाया. वीआईपी की भारी भीड़ के लिए व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को उन्हें कई बार खदेड़ना भी पड़ा. इस दौरान कई युवा और वीआईपी पुलिस के बल प्रयोग करने से नाराज भी हुए.
कैलाश खेर की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भगीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और सामाजिक कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत सहित संभागीय आयुक्त तथा कलक्टर और एसपी भी मौजूद रहे. पूरा स्टेडियम कैलाश खेर की शानदार प्रस्तुति के चलते झूमने पर मजबूर हो गया. स्टेडियम में दर्शक उनके गीतों को गुनगुनाते हुए और झूमते हुए दिखाई दिए.