वाशिंगटन ।दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में गुरुवार को भारी गिरावट आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान के बाद बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट हुई है। पॉवेल ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश करना में बहुत जोखिम भरा है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसीज डॉलर के बजाय सोने का विकल्प हो सकती हैं।
उनके बयान के बाद क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है। बिटकॉइन की कीमत में 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ हॉन्ग कॉन्ग में पौने एक बजे इसकी कीमत 52250 डॉलर पर आ गई जो 2 हफ्ते में इसकी सबसे कम कीमत है। इस महीने की शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत 61742 डॉलर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें 15 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि अब भी यह पिछले साल की तुलना में 700 फीसदी अधिक है। बुधवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बयान के बाद इसमें कुछ देर के लिए तेजी आई थी। मस्क ने कहा कि टेस्ला बिटकॉइन को भुगतान के रूप में स्वीकार करेगी। यानी आप टेस्ला की गाड़ियों को बिटकॉइन से खरीद सकते है। बिटकॉइन के अलावा दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में भी गुरुवार को गिरावट आई।