वॉशिंगटन । अमेरिकी सैनिकों ने इराक और सीरिया की सीमा पर ‘ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार को हवाई हमला किया। मिलिशिया समूह इराक स्थित इन ठिकानों का अमेरिकी बलों पर मानवरहित यान से हमला करने में इस्तेमाल कर रहे थे। अमेरिका ने सीरिया में दो और इराक के एक ठिकाने को निशाना बनाया।
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि मिलिशिया समूह इराक और सीरिया के ठिकानों से अपना अभियान चलाते थे और वहां हथियारों को जखीरा भी था। अमेरिका ने इराक और सीरिया पर की गई एयरस्ट्राक को रक्षात्मक कार्रवाई करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन किर्बी ने बताया कि अमेरिका ने स्थिति बिगड़ने के जोखिम को कम करने के लिए और हमले रोकने की खातिर उचित और सोच-समझकर कार्रवाई की।
उन्होंने कहा जो बाइडेन इस बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि वह अमेरिकीकर्मियों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगे। इराक में अमेरिकी हितों को निशाना बनाकर किए गए ईरान समर्थित समूहों के हमलों के मद्देनजर राष्ट्रपति ने इस तरह के हमलों को बाधित करने और रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि जो बाइडेन ने पांच महीने में दूसरी बार इराक और सीरिया के मिलिशिया समूहों पर कार्रवाई की है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस एयर स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए हैं।