पत्रकारों पर भी हमला
ओधिकार के आंकड़ों के अनुसार, 9 अगस्त से 30 सितंबर के बीच अपनाम काम करते हुए चार पत्रकार घायल हुए, दो पर हमला किया गया, तीन को धमकाया गया, तीन के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। छात्रों के नेतृत्व में 1 जुलाई से 5 अगस्त के बीच हुए जनांदोलन के दौरान बच्चों सहित 1,581 लोग मारे गए और 18,000 से अधिक लोग घायल हुए। इसमें भेदभाव के खिलाफ छात्र आंदोलन और जातीय नागरिक समिति के आंकड़े शामिल हैं।