सियोल । उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पांच साल में पहली बार वर्कर्स पार्टी कांग्रेस की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने पार्टी की नीतियों की नाकामी की बात स्वीकारी कर नए विकास लक्ष्यों का संकल्प लिया। उ.कोरिया ने प्योंगयांग में बैठक की शुरुआत की। कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपने शुरुआती संबोधन में किम ने 2016 में तय किए विकास लक्ष्यों का जिक्र कर कहा, तय किए गए सभी लक्ष्यों को पूरा नहीं किया जा सका है। उत्तर कोरिया निश्चित रूप से इस नहीं दोहराना चाहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया मौजूदा बैठक में विकास कार्यों की अगली पंचवर्षीय योजना का खाका प्रस्तुत करेगा। कोविड-19 के कारण सीमाएं बंद होने और अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण किम को अपने नौ साल के कार्यकाल में सबसे अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि ‘कांग्रेस’ निर्णय लेने वाली पार्टी की शीर्ष इकाई है, लेकिनहर दिन के अहम फैसले किम और उनके नजदीकी अधिकारी ही लेते हैं।