कोरबाथाना बांकीमोंगरा पुलिस ने एस ई सी एल यार्ड सुराकछार से दो चोरों को लोहा चोरी करते हुए पकड़ा। धरमसिंह राजपूत के कब्जे से 270 कि. ग्रा. लोहा एवं आरोपी पंकज श्रीवास के कब्जे से 60 कि. ग्रा. लोहा एवं गैस सिलेण्डर कुल वजनी 330 कि. ग्रा. लोहा कीमती 3700 रू.जप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में तथा बंद पड़े कारखानों से कीमती सामान चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एंव श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर के द्वारा इनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक दरी खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में चोरी पर संलिप्त गतिविधियों पर सतत लगातार निगरानी की जा रही थी। दिनांक 07 जनवरी को जरिये मुखबीर थाना प्रभारी बांकीमोंगरा रामेन्द्र सिंह को खबर मिली कि सुराकछार खदान यार्ड पर दो व्यक्ति लोहे की चोरी कर रहें है कि सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही पर हमराह स्टॉफ प्र.आर. 845 योगेश कुमार आर. 585, 805, 700 के घेरा बंदी करने पर दो व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम धरम सिहं राजपूत तथा पंकज श्रीवास होना बताये जिनके कब्जे से क्रमशः 270 किलो ग्राम 60 किलो ग्राम लोहा तथा 01 आक्सीजन गैस सिलेण्डर वजनी 330 कि. ग्रा. किमती 3700 रू. का मिला। आरोपीगणों से विधिवत मौका पर जप्ती कार्यवाही कर थाना लाया गया एवं इस्तगासा क्र. 01/21 धारा 41(1-4) जा. फौ. /379 भादवि. कायम कर आरोपीगणों को विधिवत गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।