वाशिंगटन । वॉशिंगटन में संसद (कैपिटल हिल) में हुई हिंसा को लेकर ट्रंप पर शिकंजा कसने के बाद ट्विटर ने 70,000 से ज्यादा अकाउंट्स को निलंबित कर दिया है। ट्विटर ने बताया कि ‘वाशिंगटन, डीसी में हिंसक घटनाओं और नुकसान के जोखिम को बढ़ावा देने वाले इन एकाउंट को स्थाई तौर पर निलंबित करना शुरू कर दिया गया है। इन एकाउंट के जरिए मुख्य रूप से क्यूनैन सामग्री को शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही कंपनी ने कहा कि ये अकाउंट बड़े पैमाने पर हानिकारक क्यूनैन से जुड़ी सामग्री को शेयर करने में लगे हुए थे। गौरतलब है कि ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद करने के बाद स्पष्ट किया था कि अकाउंट को स्थायी रूप से हिंसा भड़काने के जोखिम को देखकर बंद किया गया है। साथ ही कहा था कि अगर ट्विटर नियमों का उल्लंघन होता हैं तब आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं ट्विटर के बाद ट्रंप के फेसबुक और इंस्टग्राम अकाउंट को बंद कर दिया गया था। बता दें कि ट्रंप नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन के शपथ ग्रहण करने तक अपने इस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पर पाएंगे।