मैक्सिको सिटी । मैक्सिको की सेना ने कहा है कि रियो ग्रांडे नदी के पास गश्त कर रहे सैनिकों को एक सुरंग मिली है। यह सुरंग पूरी तरह बनी नहीं है। प्रतीत होता है कि यह सुरंग अमेरिका पहुंचने के लिए नदी के तल पर बनाई जा रही थी। इस सुरंग में पानी भरा हुआ है।
सेना ने बताया कि सुरंग के मुहाने पर एक छोटा पंप मिला है और ऐसा प्रतीत होता है कि इसका इस्तेमाल सुरंग से पानी निकालने में किया जाता था। सेना की ओर से सुरंग की जो तस्वीरें जारी की गई हैं उसमें दिखाई दे रहा है कि सुरंग बनाने वालों ने दीवारों पर टेक के लिए लकड़ी लगाई थी।
सेना ने बताया कि सुरंग का पता इस सप्ताह की शुरुआत में माटामोरोस शहर के नजदीक चला था। यह टेक्सास के ब्राउन्सविले सीमा के पार थी। इस सुरंग का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जाता था। गौरतलब है कि इस नदी का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी और आव्रजकों को अवैध रूप से उस पार पहुंचाने के लिए किया जाता है।