न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति चीन और उसकी नीतियों पर कठोर एक्शन ले रहे हैं लेकिन उसी चीन के साथ व्यापार घाटा बढ़ाने में उनकी खुद की कंपनियां (प्रॉपर्टीज) योगदान देने में लगी हुई हैं। स्थिति यह है कि पिछली साल न्यूयॉर्क के ट्रंप इंटरनेशनल होटल में 6 टन से ज्यादा मेज चीन से मंगाई गईं। 2 महीने पहले ही ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब, लॉस एंजेल्स में शंघाई से 2 टन वजनी लकड़ी और कांच के शोकेस केबिनेट शिप के जरिए आए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2019 से अब तक ट्रंप की कंपनियां (प्रॉपर्टीज) चीन से 8 टन सामान का आयात कर चुकी हैं। रिपोर्ट में कहा है कि उसने ‘इम्पोर्ट जीनियस’ द्वारा तैयार किए गए आयात आंकड़ों का परीक्षण किया है, इम्पोर्ट जीनियस उन सूचनाओं पर नजर रखता है, जिनको अमेरिकी कंपनियां अपने आयात के बारे में कस्टम डिपार्टमेंट को कानूनी रूप से देने के लिए बाध्य हैं।