बिलासपुर। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 24 दिसंबर को बिलासपुर पहुंच रहे हैं निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार खान 24 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे ।
खान 2 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और 4:30 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर पहुंचेंगे। दूसरे दिन 25 दिसंबर को सर्किट हाउस बिलासपुर से 11:15 बजे रवाना होकर 11:30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कोनी पहुंचेंगे।
वे दोपहर 11:30 से 12:30 बजे तक अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान माला कार्यक्रम में शामिल होंगे ।राज्यपाल खान कार्यक्रम के समापन के बाद 12:45 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे और अपराह्न 3 बजे राजभवन रायपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।